Kaash Main Bada Na Hota

Empty Swings
“काश मैं कभी बड़ा ना होता,
तो शायद बचपन की खुशियाँ रद्दी में ना जाती…”

बताया था किसी ने की उम्र के इस पड़ाव में
जेब में सिक्के नही होते,
खुशियों की कीमत हो जाती है इतनी की
वे ठेलों या गली-कूचों में नही बीकते,
कभी हथेली से भी बड़े दिखते थे जो सिक्के,
अब वे उंगलियों में गुम हो जाते हैं
पर एक-एक कर गुल्लक में नही गिरते,

अब कोई मेरी पेन्सिल नही चुराता,
नोटबुक के आँखरी पन्ने को कोई खराब नही करता,
शाम को नही निकलता मैं खेलने,
की ज़िंदगी की छुपन-चुपाई में छिपे बैठे हैं
सब यहीं कहीं,
चले जाते हैं कुट्टी करके जो यार अब,
बटी करने वापिस नही आते,



रात में जो कभी नींद आ जाती है फर्श पर,
तो फर्श पर ही सुबह होती है,
की कंधे पर रखकर
बिस्तर पर सुलाने कोई नही आता,
जो हाथ संवारते थे बाल मेरे,
आज उन हाथ में मेरा सर नही आता,
अच्छा भी है की कोई कान नही खींचता,
कोई मुर्गा नही बनाता,
पर जो अब ग़लती करता हूँ मैं,
कोई समझाकर ग़लती ठीक करने की मोहल्लत नही देता,

घर की चीज़ें खिलोना नही बनती,
शब्द गीतों में तब्दील नही होते,
नाचने के लिए मौकों की इज्जाज़त लेनी पड़ती है,
और दीवारों पर रंग नही चढ़ता,
कभी सोचता हूँ की काश मैं कभी बड़ा ना होता,
तो शायद बचपन की खुशियाँ रद्दी में ना जाती…

-N2S

मैं जा रहा हूँ स्कूल फिर से

school corridor
“कमीनों कल स्कूल आ जाना,
क्या करूँगा तुम्हारे बिना स्कूल कॉरिडर पे अकेला खड़ा होके…”

भाड़ में जाए सब कुछ, मैं जा रहा हूँ स्कूल फिर से,
अब नही झेली जाती ऑफीस की झिक-चीक,
घरवालों की खीट-पीट,
मैं चला स्कूल फिर से,
सफेद शर्ट सीला लूँगा, नीली पॅंट तो पहनता ही हूँ वैसे,
छोटे भाई से ले लूँगा टाइ उधार,
काग़ज़ों के जहाज़ बनाने है आज से,
पहली बेंच पे अब नही बैठूँगा मैं,
बॅक बेंचस होंगी मेरा ठिकाना अब से,

पढ़ाई अब नही करूँगा मैं,
ना ही रात भर जगूंगा फ़ॉर्मूला रटके,
किस लिए बर्बाद करूँ स्कूल के प्यारे दिन,
उन चीज़ों पे जिनका कल कुछ सरोकार नही मुझसे,
अब तो बस स्कूल की सीडीयों पे बसेरा होगा,
बाकी बातें लाइब्ररी में बैठके होंगी,
ज़िंदगी से ऐसे सबक मिल चुके हैं के सब टीचर्स से यारी होगी,
रोज़ क्रिकेट मैचेस होंगे, क्लास में अंताक्षरी होगी,



एक तरफ़ा प्यार में अब किसी का दिल टूटेगा नही,
कुछ इस तरह इज़हार-ए-दिल करेंगे की उसको भी हमारी फ़िक्र होगी,
अपना खुद का बॅंड भी बनाना है,
कॉपियों के पिछे चित्रकारी करनी है,
लंच के लिए टीफिन भी तैयार करना है,
पर चाहे कितनी भी छुट्टी की घंटी बजे मुझे घर नही जाना,
मुझे पास होकर बड़ी क्लास में नही जाना,

एक बार स्कूल की चार दिवारी के बाहर जाकर देख चुका हूँ,
यहाँ दोस्त मतलबी बन जाते हैं,
यहाँ दुनियावाले बहुत बुरे बन जाते हैं,
सब कुछ चाहने वालों मेरे हिस्से की कामयाबी भी तुम ही ले लो,
मैं तो चला स्कूल फिर से,
बस इतनी सी इंतेज़ा है अपने स्कूल के यारों से,
कमीनों कल स्कूल आ जाना,
क्या करूँगा तुम्हारे बिना स्कूल कॉरिडर पे अकेला खड़ा होके…

-N2S

Be My Valentine

romantic couple sitting together
“You are an idiot but I still like you…”

Sun went into the clouds that day,
wind lightly whispering as leaning to say,
dressed in black blazers, white shirt, and a black tie,
I brushed my hairs twice and gave the gel a try,
then took my bike and headed to the school,
all girls looked at me, they thought I was cool,

With a rose in my hand, I stood up against the wall,
glanced through the crowd that was chirping like birds in the hall,
struck by the girl in the black dress with a delicate accent,
Oh god! I never knew she was that cute and elegant,
Her prettiness was tearing me apart,
I was losing myself, she had already taken my heart,

I gave her a red rose and said “Be my valentine”,
“I have finally lost my heart this time”,
she saw me falling for her,
and said, “You never get serious for any girl”,
she kept the rose on the bench and went away,
I also left for the parking, there was no reason to stay,



I was riding my bike when saw her standing at the gate,
thought to try again but didn’t want my heart to break,
Anyways, I went to her and offered my hand,
“My sweetheart life is like footprints on the sand,
you will never be so beautiful again,
as young I am, neither I will remain the same”,

Sun went into the clouds and winds whispering by,
when she leaned on my shoulders, sitting on a hillside,
she said, “You are an idiot but I still like you”,
you are not what I want but you are you”,
those moments like bubbles met the same end,
she kept her head on my shoulder, holding the rose in the other hand…

-N2S